त्यौहारों का यही पैगाम, कि हर चेहरे पर हो मुस्कान

कलीमुल्लाह
सिद्धार्थनगर 30 अप्रैल। विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में ईद के त्यौहार को देखते हुए विद्यालय में सबसे कम मानदेय पर कार्यरत सभी रसोइयों को बतौर ईदी अंगवस्त्र और विशेष पकवान हेतु सामग्री का पैकेट भेंट किया गया। सभी रसोइया ने ईद की ईदी पाकर खुशी का इज़हार किया।

प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने कहा कि पूरे वर्ष किसी न किसी त्यौहार के मौके पर प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापिका कविता चौधरी व विद्यालय परिवार की तरफ से रसोइयों को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र आदि मिल जाता है, तो उनके अंदर अपनत्व की भावना के साथ साथ काम के प्रति उत्साह बढ़ जाता है।

परिषदीय विद्यालय में सबसे कम मानदेय पर रसोइया काम करती हैं। मंहगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण और जीवन यापन बहुत मुश्किल है। त्यौहारों पर अपने आसपास के लोगों के चेहरे पर जब खुशी और मुस्कान होती है, तभी त्यौहारों की असली सार्थकता की पहचान होती है। गरीब और असहाय लोगों की सहायता और प्रत्येक मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

और जिस मानव के अंदर मानवता, यानी इंसान के अंदर इंसानियत नही है, तो फिर वह वास्तव में मानव या इंसान कहलाने का हकदार भी नही है।
उक्त अवसर पर विद्यालय विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सहायक अध्यापक कविता चौधरी, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, निर्मला देवी, सरस्वती देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post