प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों ने जाना सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिले में योगी सरकार के टीन मंत्रियों ने जनपद का दौरा किया जिसमें प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ नगर पालिका परिषद बांसी वार्ड नं0-02 राप्तीनगर का निरीक्षण किया गया |

बस्तीमंडल के प्रभारी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , सह प्रभारी व राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह एवं सह प्रभारी राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी के साथ बस्ती मंडल के दौरे के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर के कान्हागौशाला जनियाजोत विकास खण्ड बांसी का निरीक्षण किया । इस दौरान सभी ने सहभागिता के लाभार्थियों से बातचीत कर उक्त विषय के बारे मौजूदा जानकारी हासिल की तथा लाभार्थियों के प्रस्तावों को संज्ञान में लेकर उचित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया |

जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त / पुलिस उपमहानिरीक्षक / जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक / जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित विकास सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में बस्ती मंडल प्रभारी माननीय श्री आशीष पटेल , सह प्रभारी व माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह एवं सह प्रभारी माननीय राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी के नेतृत्व में उक्त विषय को लेकर विस्तृत चर्चा – परिचर्चा हुई ।

जिसमें जनपद में सुशासन ,समाज कल्याण एवं जनहित को लेकर प्रस्तावित योजनाओं आदि के सुचारु रुप से क्रियान्वित करने हेतु उचित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर विचार – विमर्श हुआ। इस दौरान डुमरियागंज  सांसद जगदम्बिका पाल , बांसी विधानसभा विधायक व पूर्व मंत्री श्री जयप्रताप सिंह , नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य श्री सुभाष यदुवंश , राजेश मोदक (उपमहानिरीक्षक) , अनिल सागर जी ( आयुक्त), संजीव रंजन (जिलाधिकारी),  पुलकित गर्ग ( ज़िला विकास मुख्य अधिकारी) एवं अन्य कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।

मंत्रीयो के साथ विधायक विनय वर्मा द्वारा जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका परिषद बांसी राप्तीनगर का निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात कर बात की गयी |

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार रजनी तिवारी ने विवाह घर का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने अपर जिलाधिकारी वि/रा को विवाह घर में शौचालय बनवाने का निर्देश दिया।

मंत्रीगण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की तथा भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा मंत्री जी ने नगर पालिका परिषद बांसी में नालियों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान कार्यक्रम में 302 भाजपा अपनादल गठबंधन शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, अपना जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल,अंजली चौधरी महिला विंग,शेषमणि प्रजापति प्रदेश सचिव,विपिन सिंह प्रतिनिधि एवम मीडिया प्रभारी, सन्नी उपाध्याय, रामदास मौर्या, सिद्धार्थ वर्मा विधायक प्रतिनिधि, हरीश वर्मा प्रतिनिधि, एवम तमाम कार्यकर्ता उपस्थिति रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post