इफ्तार पार्टी में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ
ozair khan
बढ़नी सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में कार्यकारिणी सदस्य,युवा नेता अफरोज आलम के नेतृत्व में नगर पंचायत बढ़नी स्थित निजी आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन देर शाम को किया गया।
जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन चैन के लिए व देश में खुशहाली की दुआ मांगी,कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।
इफ्तार पार्टी के आयोजन समिति ने कहा हर वर्ष सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था के तत्वधान में इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा। इफ्तार पार्टी के दौरान आयोजक अफरोज आलम ने कहा कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है,हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए।
कार्यकारिणी सदस्य सलीम अहमद ने कहा कि इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है,इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस दौरान गोलू चौधरी,सलमान खान, राजेश कुमार,अरमान,रजाउद्दीन,एतेसामुद्दीन,मनोज कुमार,गुड्डू,सफीउल्लाह आदि मौजूद रहे|