उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
👉भारत नेपाल सीमा तथा कपिलवस्तु स्तूप का किया भ्रमण
👍नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए जा रहे तकीनीकी को उच्च शिक्षा मंत्री ने सराहा
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने मंत्री आशीष पटेल एव मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों का तथा भारत नेपाल बॉर्डर, बौद्ध स्तूप, थाना कोतवाली कपिलवस्तु, ग्राम परसिया में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं, बान गंगा बैराज का निरीक्षण किया।
विश्विद्यालय के पुस्तकालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में चल रही राष्ट्र गौरव की वार्षिक परीक्षा व विश्वविद्यालय में स्थापित ऑनलाइन परीक्षा निगरानी कक्ष का भी दौरा किया।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन परीक्षा की निगरानी कर रहे विश्वविद्यालय के शिक्षकों से ऑनलाइन माध्यम से नकल रोकने के सम्बंध विस्तृत जानकारी प्राप्त किया तक नकल रोकने की इस प्रकार की सजगता का उन्होंने स्वागत किया।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव से यह जानने का भी प्रयास किया कि इस तरह की व्यवस्थाएं प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लागू है? कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पढ़ाई तथा सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा की शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के संदर्भ में जानकारी देते हुए मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी को बताया कि कंट्रोल रूम नियमित रूप से सघन निगरानी रख रहा है।
इसी के साथ साथ विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के लिए शिक्षकों को भी प्रतिदिन महाविद्यालयों में भेज रहा है। पर्यवेक्षक के माध्यम से भी नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित की जा रही है। किसी सेंटर पर कोई शिकायत मिलने पर तत्काल उसकी जांच कराई जा रही है। आरोप सही होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की भी संस्तुति की जा रही है।
विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे है इस प्रकार के प्रयासों का राज्य मंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के समस्तविश्विद्यालयों में नकलविहीन परीक्षा एवं यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम का संकल्प पूरा करना होगा । कुलपति ने बताया कि सिद्धार्थ विश्विद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समेस्टर की समय से पढ़ाई तदुपरांत परीक्षा एवं मूल्यांकन कराया है,साथ ही परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला प्रदेश का पहला विश्विद्यालय विगत कई सत्रों से बनता रहा है।
इस सत्र में भी कल वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर पुनः यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव राकेश कुमार ,वित्त अधिकारी अजय सोनकर,क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्रा,
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।