मंत्रियों ने कपिलवस्तु स्तूप एवं बॉर्डर का किया विजिट
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी का आगमन कपिलवस्तु क्षेत्र के अलीगढ़वा में हुआ। सर्व प्रथम बुद्ध स्तूप पर पहुच नमन किया। क्रीड़ा स्थली के भ्रमण के पश्चात बार्डर के मुख्यद्वार को देखा, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि मुख्य द्वार को और सुंदर बनाया जाए, ताकि कोई भी पर्यटक भारतीय सीमा में घुसे तो लगे कि उनका भारतीय क्षेत्र में स्वागत हो रहा है |
ग्रामीणों ने यातायात के लिये संसाधन की कमी बतायी जिसको लेकर मंत्री ने बस चलवाने का आस्वासन दिया, बार्डर से वापस आते हुए कोतवाली का भ्रमण कर कैम्पस में बन रहे बैरक का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल राज्यमंत्री रजनी तिवारी,मंत्री दयाशंकर सिंह ने निरीक्षण किया, इसकी क्षमता के बारे में पूछा, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला सिपाही सोनम यादव, पूनम कन्नौजिया से आने वाले महिला शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया, समाधान की जानकारी जानी, शिकायती महिला के साथ अच्छे व्यवहार हो इसके निर्देश दिये।
व्यवस्था में जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह, एसडीएम सदर राजेश कस्यप सीओ प्रदीप कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह सहित सभी जवान उपस्थित रहे।