समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित जिला प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस में सत्र का प्रारंभ मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उसकी उपलब्धियों के विषय में वक्तव्य देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से प्रदेश में 2017 में पूर्ण बहुमत के साथ आई है तब से सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हमारी सरकार ने सर्वोपरि रखा है। भाजपा की जन कल्याणकारी सरकार में अंत्योदय की परिकल्पना के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार आने के पश्चात विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर हमारी सरकार ने सराहनीय कदम उठाए हैं, जिसमें भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला एक प्रमुख कार्य है।

अंतिम दिवस के अगले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम ने उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ता निर्माण एवं उसके चारित्रिक गुणों के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। जिले के संगठनात्मक प्रभारी रामजियावन मौर्य ने वक्तव्य देते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियों एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया। वर्ग के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया के लोकप्रिय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहे।

वीरेंद्र सिंह मस्त ने समापन सत्र में भारत के वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी एक अनोखी और विशिष्ट पहचान बनाई है। आज विश्व भारत को उभरती हुई एक महाशक्ति के रूप में देख रहा है। भारत रक्षा के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय मजबूती के कारण आज हर चुनौती से उबरने के लिए सदैव तैयार है। यह तभी संभव है जब आप कार्यकर्ताओं की बदौलत एक मजबूत और दृढ़ निश्चयी सरकार आप सभी ने चुनी है।
वर्ग का समापन सत्र के साथ आभार ज्ञापन जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि उक्त अवसर पर बांसी के विधायक पूर्व मंत्री राजा प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री डॉ० सतीश द्विवेदी, सदर विधायक श्यामधनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, बृज बिहारी मिश्रा, रामकुमार कुंवर, महामंत्री विजय कांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, मधुसूदन अग्रहरि, गौरव मिश्रा, विकास पाण्डेय, निशांत पाण्डेय, निखिल सिंह, शिवम शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post