शिवपति पी जी कॉलेज शोहरतगढ़ से अस्वनी कुमार अध्यक्ष व प्रतीक मिश्रा को सचिव चुना गया
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ : महाविद्यालय शिक्षणेत्वर कमंचारी परिषद का कुटुंब एप के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सोलंकी ने क्री।प्रांतीय कार्यकारिणी के सहारनपुर, मेरठ, मुरादबाद, बरेली अलीगढ, आगरा, झांसी, चित्रकूट धाम एवं बस्ती मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं सभी महाविद्यालयों के कर्मचारियो’ ने सहभागिता की । संचालन परिषद के सचिव सागर सक्सेना एवं परिषदीय कोर कमेटी के सदस्य सूर्यं प्रताप सिंह ने किया ।
सिद्धार्थनगर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें रतनसेन पी जी कालेज के यतेंद्ग मिश्र को संरक्षक, शिवपति पीजी कालेज के अश्वनी कुमार सिंह अध्यक्ष व राजीव वर्मा क्रो उपाध्यक्ष, प्रतीक कुमार मिश्र को सचिव, बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के विनोद कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, राघवेन्द्र कुमार वरूण क्रो संयुक्त सचिव विनोद कुमार को सह संयुक्त सचिव चुना गया ।