बेकाबू ट्रेलर के चपेट में आने से 3 की मौत,कई घायल
महेंद्र कुमार गौतम
महाराजगंज,
जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पर तबाही मचाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को बनकटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को फरेंदा थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने कोल्हुई निवासी अभिषेक उपाध्याय को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे बाद ट्रेलर का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी को भागने लगा और दक्षिणी बाईपास पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया और एक ढाबे में घुस गया|
जहां राजकुमार साहनी पुत्र भगवती सोनी ग्राम अदरौना तथा धनुष यादव पुत्र बीरबल यादव निवासी बलिया की मौत हो गई. धनुष यादव एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. इसके अलावा 04 लोग घायल हैं, जिन्हें बनकटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है |