प्रधानमंत्री मोदी 16 मई को लुम्बिनी नेपाल का दौरा सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद बॉर्डर पर लोकल पुलिस का सघन अभियान
निजाम जिलानी [ ककरहवा सिद्धार्थ नगर ]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के लुम्बिनी जायेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।
विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर 16 मई को लुम्बिनी जायेंगे ।
वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवी नेपाल यात्रा होगी
प्रधानमंत्री लुम्बनी मे बुद्धमाया मंदिर मे पूजा अर्चना करेंगे लुम्बिनी विकास ट्रष्ट बुद्ध जयंती के अवसर पे एक सभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रीयों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस दौरान दोनों नेता भारत-नेपाल सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर एक-दूसरे से विचार साझा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और देउबा पवित्र मायादेवी मंदिर में आयोजित प्रार्थना में भाग लेंगे और लुंबिनी के मठ क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। दोनों नेता लुंबिनी में बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की नेपाल की यह पांचवीं यात्रा होगी। जुलाई 2021 में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा अपनी पहली दोपक्षीय विदेश यात्रा पर पिछले महीने दिल्ली में थे।
इन्डो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के स्थानीय चुनाव व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अलिगढ़वा आउट पोस्ट पर थाना प्रभारी एस पी सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है |