स्लीपर मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया

एस खान

सिद्धार्थनगर। भारतीय स्टेट बैंक (आरसेटी) के तत्वावधान में ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा मिठवल ब्लाक के असोगवा ग्राम पंचायत में तेरह दिवसीय स्लीपर मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक रमेश कुमार पासवान जी एवं स्वयं सहायता समूह की रुखसार बनो द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रमेश कुमार पासवान के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 35 महिलाओं स्लीपर मेकिंग के बारे विस्तार से जानकारी दिया गया। मौके राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक अरुण कुमार यादव, सरताज आलम सहित संस्थान कें सभी सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post