सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस शुरू
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के आदेशानुसार बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम इनस्टॉल कर दिया गया है।
कुलपति हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल ने 18 अप्रैल 2022 को आदेश दिया था कि समस्त विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों में बायॉमेट्रिक बेस अटेंडेंस (फेस एवं फिंगर युक्त) सुविधा अनिवार्य रूप लागू कर दी जाय। उनके आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षको की अटेंडेंस बायोमेट्रिक से ही होगी बायोमेट्रिक की अटेंडेस की उपस्थिति के अनुसार ही सेलरी का भुगतान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा बायोमेट्रिक प्रशाशनिक भवन, कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय में इंस्टाल किया गया है। सभी शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 9:30-10:00 बजे एवं सायं 4:30से 5:30 बजे तक प्रत्येक दिन दो बार अटेंडेस लगाएंगे।
कुलपति,कुलसचिव, वित्त अधिकारी एवं सहायक कुलसचिव एवं समस्त शिक्षक के साथ सभी कर्मचारियों ने अपना रिकॉर्ड शुक्रवार को बायोमेट्रिक दर्ज करवाया।