विकास भवन में एचडीएफसी बैंक द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय का डीएम व सीडीओ ने किया लोकार्पण
संस्थाओं का सहयोग करना उनकी नैतिक वा सामाजिक जिम्मेदारी–डीएम सिद्धार्थनगर
महेंद्र कुमार गौतम
सिद्धार्थनगर
जिला मुख्यालय पर स्थित विकास भवन परिसर में एचडीएफसी बैंक द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण जिलाधिकारी संजीव रंजन वा मुख्य विकास अधिकारी ने किया।
लोकार्पण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दोनो अधिकारियों ने कहा कि निजी संस्थानों को सामाजिक कार्य में योगदान करना सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी होती है और वे इसमें यथासंभव सहयोग कर सरकार के पैसे बचाकर उन्हें अन्य कार्यों के उपयोग में प्रयोग हेतु कोशिश कर सकते हैं।
बैंक द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य की लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा और उम्मीद की जा रही ऐसे ही निजी क्षेत्र के उपक्रम भी देश के विकास में अपनी भूमिका निभायेंगे।