सिद्धार्थ नगर : आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की पूरे जिले में रही धूम ,केंद्रीय विद्यालय , शिक्षा विभाग ,पुलिस विभाग व एस एस बी ने भी किया योगाभ्यास

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम सिद्धार्थनगर में दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।


इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, विधायक जयप्रताप सिंह, विधायक विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, उपेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नगरवासियों ने योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।


इस अवसर पर राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल ने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत ही लाभकारी है। आज के दिन ही नहीं बल्की हम सब लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए।


कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा किया गया। योगा प्रशिक्षक राकेश त्रिपाठी एवं राहुल श्रीवास्तव द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों, नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लाकों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इसी क्रम में सशत्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा में एसएसबी के जवानों एव मानव तस्करी की रोकथाम में लगी मानव सेवा संस्थान के कर्मियों द्वारा योगासन कर योग दिवस मनाया गया। समवाय प्रभारी निरीक्षक एल एस मीना ने कहा कि यदि आप बराबर योग करेंगे तो निरोग रहेंगे।

योग हम सभी को रोजाना करना चाहिए जिससे शरीर फुर्त रहता है एव ऊर्जावान रहता है, तथा निरोग रहता है। इस शिविर में एसएसबी के जवानों के अलावा मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,नीलू देवी, बृजलाल यादव अंजनी गुप्ता आदि शामिल रहे।

निरोग जीवन के लिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें:अश्वनी रॉय

सिद्धार्थनगर। केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर में भी प्राचार्य अश्वनी कुमार रॉय के नेतृत्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे प्रोटोकॉल के साथ मनाया गया।जिसमे के केंद्रीय विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक शिक्षा शिक्षक राजेश कुमार यादव तथा संगीत के शिक्षक आदेश जायसवाल के द्वारा बच्चों को योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। ताड़ासन वृक्षासन, पर्वतासन त्रिकोण आसन पद्मासन, वज्रासन,प्राणायाम सहित विभिन्न प्रकार का योग कराया गया।

योग के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को योग तथा उसके फायदे को भी बीच-बीच में समझाया गया जिससे कि भविष्य में सभी बच्चे अपने सुविधानुसार सुरक्षित योग करे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते प्राचार्य अश्वनी रॉय ने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें,तनाव मुक्त व स्वस्थ्य रहने के लिए योग करना जरूरी है।

इस दौरान बच्चों ने भी अपने जीवन में योग को हमेशा करने की प्रतिबद्धता जताई,कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार जयसवाल, ऋचा श्रीवास्तव,श्याम बहादुर ,राधा, बल्लभ मिश्रा,प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, शिवनंदन, सुरेश्वर मद्धेशिया, ऋचा जैन, निक्की, अनीशा, अनंत कुमार, गुड़िया, आकाश मिश्रा,सुमन, प्रतीक्षा सिंह, राम ललित, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार सिन्हा, रोशन कुमार मीणा, अर्जुन, अमरनाथ, जोरम लियाना सहित विद्यालय के सभी सदस्य योग कार्यक्रम में शामिल हुए।

वहीँ अन्य विभागों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया |थानाध्यक्ष कपिलवस्तु कोतवाली सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को थाना हाज़ा पर नियुक्त समस्त उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी गण के द्वारा “विश्व योगा दिवस” के अवसर पर थाना स्थानीय पर योगाभ्यास किया गया l

दिनांक 21/06/2022 इकरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 8वें अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन ने बच्चों को योगा करवाया विद्यालय के व्यवस्थापक सद्दाम खान ने कहा कि योगा करने से शरीर स्वस्थ रहता है और व्यक्ति निरोग रहता है इसलिए हर व्यक्ति को सुबह उठकर योगाभ्यास करना चाहिए जिससे मनुष्य हमेशा निरोगी बना रहे एवं योगाभ्यास के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने दी और उन्होंने कहा कि समाज की बेहतरी के शिक्षा सबको जरूरी है फल इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका सायमा खातून, मौलाना सफीक, सद्दाम चौधरी, उमेश निषाद , सुरेन्द्र, सिराज अहमद मुकेश कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:21