उसका मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास
दीपू श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को सरकारी , गैरसरकारी
संस्थाओं के अलावा अधिकांश लोग अपने घरों में योगाभ्यास करके ,करे योग।
रहे निरोग। का संदेश पूरे विश्व को दिया है। इस कड़ी में स्थानीय कस्बा के किसान इंटर कालेज पर योग प्रशिक्षक वेन्कटेशवर पाण्डेय ने सभी को विभिन्न प्रकार का योग करवाया।
इसके क्रम में अष्टांग योग, प्राणायाम, भ्रामरी, कपाल भारती, शीर्षाशन, ताड़ासन आदि का विस्तार से अभ्यास कराया। इसीतरह प्राथमिक स्कूल जगमोहनी पर शिक्षक ,शिक्षिकाओं व बच्चों ने योगाभ्यास किया । इस अवसर पर शिक्षिका प्रियंका चौधरी ने बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया।
बाबा हरिदास इंटर कालेज, ब्लॉक कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय व अन्य स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया । किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्यगोपेश्वर चौबे ने कहा कि योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है।
इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है।भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानती है और इसलिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आचार्य संतोष जी महाराज, प्रहलाद , सत्य प्रकाश वर्मा, गोलू, विवेकानंद पाण्डेय, घनश्याम साहनी, अनिल मिश्र, अनिल जायसवाल, पवन जायसवाल, वीरेंद्र पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, राज कुमार शुक्ल , महीनकू , अनिल चौबे, रामकेश, पवन , शैलेश दूबे आदि रहे।