विधायक ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सीतारामपुर में रखी आधार शिला
विधायक ने प्रधान सीतारामपुर अब्दुर्रशीद उर्फ़ नन्हे के सहयोग को सराहा
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत गाँव के लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाने के को लेकर सीताराम पुर में आधारशिला रखी | जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बनने वाली पानी की टंकी से सीतारामपुर के कुल 12 टोलों के लगभग तीन हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा | इस मिशन के पूरा होने पर गाँव के लोगों को शुद्ध जल फ्री में उपलब्ध होगा |
आज अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम सीतारामपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सीतारामपुर में पाइप पेयजल योजना का आधिकारिक शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण की समस्या से जमीन के अन्दर जलस्तर घटता जा रहा है पर्यावरण प्रदूषण से जमीन के 50 फीट अन्दर तक का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है ऐसी स्थित में जल जीवन मिशन ग्राम पचायत के लोगों को आसानी से शुद्ध जल पहूँचाने का कार्य करेगा जिससे जल जनित बीमारियों से बचाव होगा |
इस दौरान उपस्थित जन समुदाय के आग्रह पर दो दिव्यांग जनों मो. अख़लाक़ अहमद एवं सुरेन्द्र कुमार को रोजी रोटी के लिए वहीं पर विधायक को अपनी नौकरी का आवेदन दिया, उसी वक्त उन्हें इस योजना के निर्माण कार्य में कार्य कर रहे संस्था को निर्देशित कर उचित मानदेय के साथ ज्वाईन करवा दिया। जिससे उन दोनों दिव्यांग जनों को तत्काल रोजगार मिल गया। वहाँ उपस्थित अभियंता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
जनहित में लाभकारी इस विकास कार्य हेतु इस दौरान जल निगम के एक्सएन dharmendr कुमार इस प्रोजेक्ट ke विभागीय पदाधिकारी गोपाल कृष्ण (जनरल मैनेजर, मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ़्रास्ट्रक्चर) ग्राम प्रधान abdurrasheed urf nanhe, अपना दल (एस), बीजेपी तथा निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहें। सभी ग्राम पंचायत वासियों को इस जनहित के काम को लेकर विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया |