विनय वर्मा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सिरवत और पकड़ी में की बैठक

डॉ शाह आलम

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरवत में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बुद्धवार को क्षेत्र सम्मानित लोगों , पार्टी कार्यकर्ताओं , शुभ चिंतकों के बीच बैठकर आने वाले दिनों में भावी नीतियों एवं योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। प्रदेश व्यापी इस अभियान में विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ को सुदृढ़ एवं मज़बूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं । क्षेत्र में विधायक को जनता का  भरपूर सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है |

इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी मंडल स्थित बूथ संख्या 334 बभनी बाज़ार में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आम जनता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भेंट-मुलाक़ात कर 2024 लोकसभा चुनाव हेतु उनकी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने तथा सरकार एवं पार्टी के प्रति मजबूत विश्वास पैदा करने को लेकर बातचीत किया. साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं व् नीतियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी लोगों को दिया गया | विधायक ने अपने बूथ सशक्तिकरण अभियान में क्षेत्र के उन सभी बूथों का दौरा कर रहे हैं जहाँ से उन्हें हार मिली या वहां दुसरे स्थान पर रहे | इस अभियान में सहयोगी व मंडल अध्यक्ष  रमेश मणि त्रिपाठी ,  गंगा मिश्रा एवं कई बभनी बाज़ार के लोगों का सहयोग रहा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post