सिद्धार्थ नगर आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन
अरशद खान
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 26.07.22 को जनपद सिद्धार्थ नगर में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन किया गया।विकास भवन अंबेडकर सभागार नौगढ़ मे आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा क्षेत्र में देश की आत्म निर्भरता पर चर्चा की गई और सौर ऊर्जा तथा अन्य नवीन श्रोतो से प्राप्त ऊर्जा पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजीव रंजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा THDC उत्तराखंड के अपर महाप्रबंधक राजेश्वर गिरी एवं अधिकारी आशीष यादव के द्वारा तैयार किया गया। इस कार्यक्रम में विद्युत विभाग सिद्धार्थ नगर के अधिक्षण अभियंता राधेश्याम प्रसाद,अधिशासी अभियंता आर के कुशवाहा,अधिशासी अभियंता अखिलेश चौधरी सहित अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
ऊर्जा दिवस के इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ की बालिकाओं द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं नवीन ऊर्जा से संबंधित विषय पर लघु नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर जिले समस्त विधान सभा क्षेत्र, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहैं। जिलाधिकारी एवं विधायक शोहरतगढ़ के द्वारा सौभाग्य योजना से लाभांवित व्यक्तिओ को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान आशुतोष अग्रहरि , रितेश यादव सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।