छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान दिन रात परेशान रात भर जागकर करते हैं फसल की रखवाली
संजय पाण्डेय खुनुवां/ सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में आवारा पशुओं के आतंक से किसान काफी परेशान हैं। आवारा पशुओं का आतंक इतना तेज है कि वह जिस किसी किसान के खेत में जाती हैं। उनका फसल नष्ट कर देती हैं। एक तरफ जहां इंद्र देवता किसानों को रुलाने का कार्य कर रहे हैं। वही किसान किसी भी तरह अपने घर की लाइ पूजी लगाकर नहरों, नदियों ट्यूबल, बोर आदि कई जगहों से कृषि यंत्र के माध्यम से अपने खेत की रोपाई किसी भी तरह कर लिए हैं। पशुओं के आतंक से किसान दिन रात अपने खेत की रखवाली करने पर मजबूर हैं। जहां सरकार एक तरफ आवारा पशुओं के लिए गौशाला, पशु सेट आदि योजना लागू कए है। कुछ जिम्मेदार लोगो की लापरवाही से छुट्टा पशु इधर उधर घूमने को मजबूर हैं।अब सवाल यह खड़ा होता है कि सरकार के इतने योजनाओं के बावजूद छुट्टा पशु इधर उधर क्यों घूम रहे हैं।