सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित व्याख्यान

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष समारोह के क्रम में राजनीति विज्ञान विभाग एवं एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का गौरवमयी इतिहास और भारत माता के अमर सेनानियों के गौरव गाथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागृत करने का काम आजादी का अमृत महोत्सव कर रहा है। कारगिल विजय दिवस के माध्यम से भारत के अमर रणबांकुरों और सेना के वीर जवानों का त्याग बलिदान समर्पण निश्चित रूप से प्रत्येक भारतवासी को प्रेरित कर रहा है।
कार्यक्रम को आजादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ सुनीता त्रिपाठी ने विषय प्रस्तावना रखते हुए कहा कि लगभग साठ दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना का अद्भुत शौर्य और पराक्रम का दुनिया ने खुली आंखों से प्रत्यक्ष रूप से देखा है। एक तरफ आतंकवादियों के भेष में पाकिस्तानी सेना का कुलषित कार्य और दूसरी तरफ राष्ट्र रक्षा में लगे हुए भारत माता के सपूत भारत के सेना के जवान आमने-सामने थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीसी के सीटीओ डॉ प्रज्ञेस नाथ त्रिपाठी ने कहा युद्ध हमारी मजबूरी रही है। भारत में कभी किसी देश पर पहले आक्रमण की पहल नहीं की लेकिन जब जब भी देश के विरोधियों ने भारत को कमजोर करना चाहा भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी डॉ अविनाश परत प्रताप सिंह ने कहा कि वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। देश के प्रति उनके त्याग और समर्पण को परिगणित करने का दिन है। और हमें के माध्यम से इस बात का ध्यान रखना है राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य क्या होना चाहिए। समाज जीवन में रहते हुए हमारी भूमिका क्या होनी चाहिए ।एक विद्यार्थी के रूप में हम किस प्रकार से अपने आचरण व्यवहार को संयमित और संतुलित करें ताकि हमारा प्रत्येक प्रयास प्रत्येक कार्य आजादी के उन शहीदों तथा भारतीय सेना के जवानों द्वारा दिए गए सहादत का सम्मान करने वाला हो। कार्यक्रम में बी ए द्वितीय समेस्टर के विद्यार्थी कृष्णा कुमार तथा एम ए द्वितीय समेस्टर के शंभू यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इससे पूर्व साकेत मिश्रा ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सरिता सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ। कार्यक्रम में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ नीता यादव की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रहीम। इस अवसर पर डॉक्टर देव बक्स सिंह, डॉ कपिल गुप्ता, डॉक्टर संतोष सिंह, डॉ मयंक कुशवाहा, डॉ आभा द्विवेदी, डॉ रेनू त्रिपाठी, डॉ वंदना गुप्ता, डॉ हृदय कांत पांडे, डॉ अमित शाहनी, डॉ शरदेंदु त्रिपाठी, डॉ जय सिंह यादव, डॉ धर्मेंद्र, डॉ रविकांत शुक्ला, डॉ यशवंत यादव, डॉ बालगंगाधर, निवेदिता, शकीला खातून, करन सहित एनसीसी के कैडेट्स तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post