सेवानिवृत उपनिरीक्षक रविकांत मणि को एसपी ने दी ससम्मान बिदाई

डॉ शाह आलम


आज पुलिस मुख्यालय सिद्धार्थ नगर में आयोजित बिदाई समारोह में सेवानिवृत उपनिरीक्षक रवि कांत मणि त्रिपाठी आदि पुलिस कर्मियों को एसपी अमित कुमार आनंद ने शाल ओढ़ाकर ससम्मान बिदाई दिया है। रविकांत मणि लम्बे समय से सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी मिश्रौलिया सहित शोहरतगढ में बतौर उपनिरीक्षक अपनी सेवाएं देते हुए अपने नौकरी का निर्धारित समय पूरा कर लिया है।। उनकी अंतिम तैनाती थाना शोहरतगढ रही और इसी थाना क्षेत्र में सेवा दे कर वह आज रिटायर हो गए हैं। श्री मणि ने हर थाने में बेहतरीन पुलिसिंग का मुजाहरा किया है। शोहरतगढ थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ में बड़े से बड़े धार्मिक मामलों को बहुत आसानी से सुलझाने का श्रेय उन्हें जाता है। हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच उपजे विवाद तनाव के बीच वह हमेशा दीवार बन कर खड़े दिखाई दिए। वह अकाजक तत्वों पर हर त्योहारों पर कड़ी नजर रखते थे जिससे अराजकता फैलाने वालों में पुलिस का डर समाया रहता ,यही वजह है कि नगर में अबतक अमन चैन कायम रहा । उन्होंने अपना फर्ज निभाने में कोई भेद-भाव नहीं किया । जिसकी प्रशंसा की जा रही है। उनके रिटायरमेंट पर शोहरतगढ के शुभचिंतकों अमन पसंद नागरिकों की आँखों में आंसूं देखे जा रहे हैं। इस मौके पर एएसपी सुरेश चन्द्र रावत सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव सहित सेवानिवृत हो चुके पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post