खुनियांव – अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक

इसरार अहमद मिश्रौलिया


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
आज दिनांक 31/7 /2022 को खुनियांव विकास खंड स्थित “गैसड़ा कुटी” चौराहे पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा सिद्धार्थनगर संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी,जिसकी अध्यक्षता जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय कुमार पांडे ने किया।
बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गईं । बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी जी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जनपदीय मंत्री ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के लिए हम सभी शिक्षक साथियों का आवाहन करते हैं निश्चित ही यह आंदोलन मील का पत्थर साबित होगा। जनपदीय पदाधिकारी अजय सिंह पटेल ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की इस लड़ाई में तन मन धन से आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
जनपदीय पदाधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पांडे जी के मान सम्मान को हम लोग अपने मान सम्मान से जोड़ते हुए इस लड़ाई में प्रतिभाग करेंगे।
वरिष्ठ शिक्षामित्र श्री सहदेव जी ने आश्वासन दिया कि कि आपकी इस लड़ाई में हमारा शिक्षा मित्र संघ भी आपके साथ खड़ा रहेगा ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभय कुमार पांडे जी ने संबोधित करते हुए बताया शिक्षक एवं संविदा शिक्षक साथी अपने मान सम्मान एवं एवं भविष्य के लिए इस लड़ाई को सफल बनाने में 100% उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सहयोग करें ।निश्चित ही सफलता प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पांडेय जी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक परिवर्तन जल्द होगा।
बैठक में निम्न शिक्षक पदाधिकारी गण की गरिमामय उपस्थिति रही जो कि निम्नवत है ।
रवि नाथ त्रिपाठी, राकेश कुमार ,नवरत्न चौधरी ,अजय सिंह पटेल ,राहुल कुमार दुबे, रत्नेश श्रीवास्तव ,कुलदीप पांडे, नगेंद्र सिंह आनंद मिश्र , विभूति यादव , जाफर अली, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post