सिद्धार्थ नगर – मोहर्रम व रक्षाबंधन त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर डी एम् और एस पी ने की बैठक

संजय पाण्डेय / सिद्धार्थ नगर

मोहर्रम/रक्षाबन्धन का त्योहार शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों से मोहर्रम/रक्षाबन्धन के त्योहार के संबध में की तैयारियों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों/समस्त थानाध्यक्षों निर्देश दिया कि मोहर्रम/रक्षाबन्धन का त्योहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करा ले ।

कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई/पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न होने दी जाये। अराजकतत्वों के प्रति निषेधात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद में जिन स्थलों पर ताजिया का जुलूस निकलना है वहां पर निरीक्षण कर ले तथा विद्युत के ढीले तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जुलूस में किसी भी अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नही किया जायेगा । सभी लोग मोहर्रम/रक्षाबन्धन का त्यौहार शान्तिपूर्ण वातावरण में मनायें।

जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत व्यवस्था हेतु लाइनमैन/कर्मचारी की थानेवार ड्यूटी लगा दी जाये । जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी करेंगे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश चन्द्र रावत, उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, बांसी प्रमोद कुमार, इटवा अभिषेक पाठक, डुमरियागंज विकास कश्यप, शोहरतगढ उत्कर्ष श्रीवास्तव़, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post