तुलसियापुर – नाग पंचमी में दिखा आल्हा का जादू स्थानीय गायक अब्दुर्रहीम उर्फ़ मन्नू का जलवा
एस खान
तुलसियापुर : मटियार उर्फ भुतहवा में नाग पंचमी पर नाग देव की पूजा अर्चना कर संसार में व्याप्त विष रूपी बुराइयों का असर कम करने की भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। सुबह नागदेव का पूजन और शाम को गुड़िया पीटने के लुत्फ के साथ त्योहार का समापन हुआ।
इस त्योहार को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। खासकर बच्चे गुड़िया पीटने के लिए बेर की लकड़ी सजाते रहे। श्रद्धालु दिन भर सर्पदर्शन के अलावा दान-पुण्य करते दिखे। इस त्योहार पर कई जगह आल्हा का आयोजन किया गया था। तो कहीं कजरी गीत गाकर महिलाएं झूला झूलते दिखीं। मटियार उर्फ भुतहवा गांव में शाम को जबरदस्त आल्हा का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चों ने हिस्सेदारी निभाई।
स्थानीय गायक अब्दुर्रहीम उर्फ मन्नू भाई ,ढोलक मुसई,जग्गू , संयोजक राम प्रकाश,जाफर, सुरेन्द्र किराना, व टीम ने लुप्त हो चली आल्हा को अपने दिलकश अंदाज में मटियार उर्फ भुतहवा की की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया तो लोग उनकी प्रशसा के पुल बाध दिए। गायक टीम ने आल्हा द्वारा की गई लड़ाई का वर्णन जब वीर रस में पेश किया तो लोग जोश से भर उठे। आल्हा गीत के अंत में मार्मिक प्रसंग को सुनकर श्रोताओं में बीर योद्वाओं के प्रति संवेदना देखने को मिली। आल्हा गायक द्वारा आल्हा सुनकर दर्शकों ने खूब सराहा।