नवजीवन युवा एकता संगठन ने छात्र छात्राओं में पठन-पाठन सामग्री का किया वितरण
समाज में आपका होना कैसे महत्वपूर्ण हो सकता है आपके रहने से समाज को क्या लाभ है यह संस्था या व्यक्ति के क्रियाकलापों से तय होता है हमेशा की तरह इस बार भी संगठन ने अपने अस्तित्व को आम जन के मन में बसाने और अपने होने का अहसास दिलाया है दिन प्रतिदिन संगठन ऐसा कुछ करना चाहता है जिससे गरीब परिवारों को लाभ हो |
एस खान कठेला
सिद्धार्थनगर: कठेला बजराभारी में नवजीवन युवा एकता संगठन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बजराभारी में छात्र छात्राओं में पठन-पाठन सामाग्री कलम कापी सौ बच्चों में वितरण किया गया |
कापी कलम पाकर बच्चे बहुत खुश हुवे |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि बेटी बेटा एक समान सबको शिक्षा एक समान इस मौके पर संगठन के जिला मीडिया प्रभारी राम शंकर अग्रहरी , संरक्षक दुर्गेश चौहान , सह कोषाध्यक्ष समाजसेवी निजामुद्दीन खान , संयोजक अशोक चौहान , विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश सोनकर , शिक्षामित्र तारकेश्वर दुबे ,संजीव कुमार , गौरी लाल मौर्या ,मोनू गौतम , जय माता दी चेरी टेबल ट्रस्ट मिठौआ अध्यक्ष मनोज अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।