अधिकारी की मनमरजी पर लगाया लगाम विधायक विनय वर्मा के निर्देश पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी का तबादला

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एक बार फिर अपने विधान सभा में नियम विपरीत कार्य करने , लापरवाही व भरष्टाचार करने वाले एक और अधिकारी को अपने शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक आलोक कुमार चौधरी का स्थानांतरण करवा दिया। विधायक वर्मा अपने विधानसभा अंतर्गत विभागीय भारष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुवे एवम जनता के विकास कार्यों उनके अन्य कामों को लेकर जनता को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य के तहत लगातार जनता से संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। आलोक चौधरी को उनकी लापरवाही व भरष्टाचार को लेकर सबक सिखाने के लिए विधायक ने ग्रमीण अभियंत्रण विभाग परिमंडल बस्ती कर दिया गया है। जिसकी जानकारी अधिशासी अभियंता ( ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड सिद्धार्थनगर) इं. आर. एन. सोनकर द्वारा पत्र लिखकर सूचना दी गई। आलोक चौधरी को रिलीव भी करबा दिया गया है। विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी विभागीय क्रियाकलापों में अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की ग़लत संलिप्तता पाई जाती है तो मैं इसको कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।साथ ही कोई भी कितना भी मजबूत अधिकारी या विभागीय कर्मचारी हो चाहे जितना भी पुराना हो अगर अपनी ज़िम्मेदारी और कार्य के प्रति ईमानदारी नहीं दिखायेंगे तो उनपर हम कार्यवाही करते रहेंगे।दो दशकों से पदस्थ आलोक चौधरी के बारे में ख़बर थी कि वो अपना आधिपत्य और पुराने संपर्क का जाल बिछाकर एवं हक जमाकर किसी की बात नहीं सुनते थे और ठेकेदारों को काम मिलने से वंचित कर देते थें। साथ ही विभागीय टेंडरों में कई प्रकार की गड़बड़ियों में चौधरी जी की संलिप्तता थी।जिसके संदर्भ में हमने उनके इस कार्यविधि तथा उक्त क्रियाकलापों के आलोक में उनका स्थानांतरण अपने विधानसभा से अलग कराने में सफल हुए हैं। आप सभी तमाम जनता जनार्दन तथा इस विभाग से जुड़े सभी लोगों इस बात का स्पष्ट संदेश है कि मेरे विधानसभा शोहरतगढ़ में जो भी अधिकारी कर्मचारी चाहे जितनी भी राजनैतिक रूप से मजबूत रहें अगर अपने पद की ज़िम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाते हैं या जनता-जनार्दन के हित में होने वाले कार्यों में बाधा डालते हैं, वो मेरे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में कार्यरत नहीं रह पायेंगे। अधिकारियों को अपने अंदर बदलाव लाना पड़ेगा उनकी मनमर्जी नहीं चलेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post