50 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचा बरामद
abhishek shukla
सिद्धार्थनगर। लूट, डकैती और पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश सोमवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसओजी और डुमरियागंज पुलिस ने उसे क्षेत्र के हल्लौर नहर की पुलिया के पास पकड़ा। उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
पुलिस का दावा है कि इसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, छिनैती और पशु तस्करी के जिले में 38 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य जनपद में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि संजू अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज पर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास और पशु क्रूरता अधिनियम सहित 38 मुकदमे हैं। वह फरार चल रहा था। आईजी बस्ती की ओर से उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसओजी प्रभारी जीवन तिवारी की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। सोमवार सुबह एसओजी को जानकारी मिली की बदमाश अपने गांव में आने वाला है। डुमरियागंज एसओ संजय कुमार मिश्र के साथ टीम तैयार की गई। इसके बाद बताए हुए स्थान हल्लौर नहर की पुलिया के पास से उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।