वर्षों से बर्बाद सड़क के निर्माण की मांग को लेकर निकले थे ग्रामीण ,प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ से ग्रामीण गुस्साए
होरीलापुर घाट से चेतिया अशोगवा होते हुवे बांसी जाने वाली सड़क वर्षो से निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने आखिरकार अपने अधिकारों को पाने के लिए उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा हाईवे जामकर प्रदर्शन किया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने से प्रदर्शनकारी नाराज हो गए और भीड़ बेकाबू होकर आधा दर्जन वाहनों को अपना निशाना बनाया।
इसरार अहमद
सिद्धार्थ नगर के बांसी तहसील क्षेत्र के जिगनिहवा चेतिया होरिलापुर मार्ग के निर्माण को लेकर आज ग्रामीणों ने बांसी इटवा मार्ग पर धरना दिया
मार्ग बनाने को लेकर ग्रामीणों में बहुत रोष ब्याप्त था आप को बताते यह सड़क विगत कई वर्षों से टूटी है और बड़े बड़े खतरनाक गढ्ढो में तब्दील है जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिगनिहवां चौराहे पर बांसी इटवा मार्ग को जाम कर दिया साथ ही क्षेत्रीय विधायक व सांसद को लेकर जम कर नारे बाजी की गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया ग्रामीणों को उग्र देख कर पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक दर्जन से अधिक लोगों को मौके से पकड़ कर संबंधित थाने पर भेज दिया ।
बाद में पहुंच एसडीएम ने बताया इस सड़क के लिए सर्वे कराया जा रहा हैं तथा जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा मामला पूरी तरह शांत हो ही गया था की कुछ उपद्रवियों ने एक गुट बना कर एसडीएम की गाड़ी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिससे एसडीएम व पीडब्ल्यूडी विभाग की गाडी और एक स्कूल के बस के शीशे क्षतिग्रस्त हों गये सूचना पर पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत व अपर जिलाधिकारी उमाशंकर गुप्ता ने मौके का स्थली निरीक्षण किया पुलिस टीम के साथ कस्बे व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सड़क को लेकर कुछ लोग धरना दे रहे थे जिन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया था कुछ लोग उपद्रवी तत्व आए और एक जुट होकर पुलिस प्रशासन के उपर पत्थर फेंकने लगे जिससे कुछ गाड़ियों को क्षति पहुंची है साथ ही कुछ पुलिस जवान को चोंटे आई है लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पूछ ताछ चल रही हैदोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा साथ ही इस सड़क के निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।