जानें बड़ौदा यू पी बैंक शोहरतगढ़ शाखा में हफ़्तों से जमा निकासी क्यों बन्द है
- उपभोक्ताओं को बैंक की तरफ से इलेक्ट्रोनिक सन्देश दिया गया था 9 से 12 दिसम्बर तक बैंक नहीं आने का सन्देश
- निर्धारित समय बीत जाने के बाद उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना
- लेन देन कब से सुरु होगा निश्चित नहीं
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
कसबा स्थित प्रमुख बैंक पूर्वांचल ग्रामीण बैंक सरकार के फैसले से बड़ौदा यू पी बैंक के नाम से जाना जाता है पिछले लगभग तीन महीने से बैंक इसी नाम से चल रहा है था समायोजित हुवे बैंकों को अब तकनीकी रूप से जोड़ने का काम चल रहा है इस दौरान सबसे पहले बैंक का आई एफ एस सी कोड बदला जा चूका है जो अब BARB0BUPGBX हो चूका है |बैंक की तरफ से उपभोक्ताओं को लभग हफ़्तों पहले सन्देश उनके मोबाइल पर लगातार भेजे जा रहे थे की तकनीकी कार्य होने के कारण 9 दिसम्बर से 12 दिसंबर तक बैंकिंग कार्य प्रभावित रहेंगे | उपभोक्ता बैंक द्वारा बताये गए समय के बीत जाने के पश्चात जब बैंक पर पहुँचने लगे तो उन्हें खाली हाथ आना पड़ा | बैंक पर संपर्क करने पर पता चला की तकनीकी काम आज भी चल ही रहा है आज बुद्धवार को भी वित्तीय लेन देन नहीं हो सका | सुचारू रूप से बैंक में जमा निकासी का काम कब से सुरु होगा यह स्पष्ट नहीं हो सका इसका अधिकारिक जवाब देने के लिए मेनेजर उपलब्ध नहीं थे |