सिद्धार्थ नगर – वो डी एफ घोषित जिले में बाहर शौच के लिए गई महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंदा 5 महिलाओं गंभीर अवस्था में भर्ती

जनपद सिद्धार्थ नगर को वो डी एफ़ घोषित हुवे लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं जिले में बाहर शौच को जाने वाली महिला और पुरुष की संख्या घटी है बावजूद इसके जहां तहां सड़कों के किनारे शौच करने की क्या मजबूरी है । तो क्या ऐसा माना जाना चाहिए कि जहां के लोग शौच को निकल रहे हैं वहां शौचालय नहीं बनवाये गए।

एस खान

डुमरियागंज । डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बभनी गांव के निकट सड़क किनारे शौच करने गई महिलाओं को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने रौद दिया। जिससे 7 महिलाएं घायल हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा। मौके से चालक फरार हो गया जबकि उसमे बैठा एक व्यक्ति पकड़ लिया गया। पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए एंबुलेंस से बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर दो को हल्की चोरें लगने से इलाज कर घर भेज दिया गया गया। जबकि पांच की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जहां से उन्हें जांच के बाद सिद्धार्थनगर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।

पीड़ित परिवार की निर्मला देवी ने मीडिया को बताया रविवार रात्रि लगभग 8:30 बजे बभनी गांव की लगभग एक दर्जन महिलाएं गांव के निकट से जा रही पिच सड़क सिलोखरा मिश्रौलिया मार्ग के किनारे शौच करने के लिए गई हुई थी। जहां से लौटते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पीछे से महिलाओं को रौद दिया। जिससे ज्योति पत्नी पारस यादव 42 वर्ष, लक्ष्मी 7 वर्ष , संगीता 4 वर्ष, करिश्मा 2 वर्ष पुत्रीगण पारस यादव, नन्दनी 24 वर्ष पत्नी स्वामीनाथ यादव, सुन्दरी 8 वर्ष व कुसुम 6 वर्ष पुत्री गण राजेन्द्र यादव घायल हो गई। दो किशोरियों में संगीता व करिश्मा को हल्की चोटें लगने की वजह से प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। अन्य को जिला अस्पताल नौगढ़ भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:04