10 दिन में निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई : एएसपी
abhishek shukla
सिद्धार्थनगर। मुकदमों का सही समय से निस्तारण हो और विवेचना लंबित न हो। इसके मद्देनजर एएसपी सुरेशचंद्र रावत ने सोमवार रात सदर थाना में विवेचकों के साथ बैठक की। इसमें विवेचना की समीक्षा की और कहा कि लंबित विवेचना अगर 10 दिन में पूरी नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसलिए कार्य को टाले नहीं उसे समय से पूरा करें।
एएसपी सुरेशचंद रावत ने कहा कि किसी भी मुकदमे में सजा तभी जल्द होगी, जब हम मामले की विवेचना समय से और सही तरीके से करके दे देंगे। इसलिए यह जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें लापरवाही कत्तई न करें। समीक्षा बैठक में सर्किल सदर के थाना सिद्धार्थनगर, उसका बाजार, मोहाना, लोटन, कपिलवस्तु और महिला थाना के विवेचक मौजूद रहे। एएसपी ने कहा कि जनसुनवाई प्रतिदिन 10 से 2 बजे के मध्य नियमित रूप से की जाए। यदि थाना प्रभारी कहीं व्यस्त हैं तो दिवसा अधिकारी प्रत्येक दशा में जनसुनवाई करें। आईजीआरएस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अधीनस्थों की जांच को अग्रसारित करने से पूर्व थाना प्रभारी आवेदक से संतुष्ट, असंतुष्ट का फीडबैक प्राप्त कर लें। रात्रि गश्त नियमित करते रहें। इस दौरान सीओ सदर अखिलेश वर्मा, एसओ तहसीलदार सिंह, जेल चौकी प्रभारी शशांक कुमार सिंह, पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसआई चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।