डी एम दीपक मीणा सी डी ओ पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन

संजय पाण्डेय

15 दिसम्बर बुद्धवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस के आयोजन बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने खाद की उपलब्धता एवं रैक का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने संबधित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिाकरी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निराश्रित गोंवश को गौशाला में रखने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी से धान खरीद में की जा रही अनियमितता की शिकायत की गयी जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा ए0आर0कोआपरेटिव को निर्देश दिया कि सहकारी समितियों तथा धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन किसानो से धान खरीद की जा रही है उनकी सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को किसान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को आई0जी0आर0एस0 पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी,  जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
09:47