करौना पकड़ी चौराहे पर आयोजित समाजवादी जन चौपाल : किसानों नौजवानों को सरकार ने बरबाद कर दिया – अनिल सिंह
मो अमान
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर जनपद के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र 302 के ग्राम करौना में आयोजित समाजवादी पार्टी की जन चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल सिंह उर्फ़ साधू बाबु ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि कमरतोड़ महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से आम जनमानस पूरी तरह से त्राहि-त्राहि कर रहा है। किसान,मजदूर, गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों का इस बेतहाशा बढ़ी हुई महगाई में घर के कई सदस्यों के सहयोग से भी घर खर्च उठा पाने में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जनता इस भाजपा शासन के कुशासन से त्रस्त है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा ये भाजपा सरकार जाति -धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता भाजपा को सबक सिखा देगी। पूर्व विधायक ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं जिससे आम जनता सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाती है । उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन से आगामी विधानसभा 302 से समाजवादी पार्टी को जिताने का लोगों से आह्वान किया । अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं। जिससे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ,महंगाई, किसानों को हो रहे खाद बीज की समस्याओं, एवं आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं का समाधान हो सके | इस दौरान उक्त जन चौपाल कार्यक्रम में प्रभात सिंह , अलीम , दीपक , राकेश दुबे , राकेश श्रीवास्तव , ऋषि देव ,घनश्याम बाबा ,राम सहाय .ॐ प्रकाश पासवान यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।