कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का बस्ती दौरा कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत
निज़ाम अंसारी
अपना दल (एस) पार्टी की माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व उ.प्र. सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में मंडल व जनपद बस्ती अंतर्गत पं.अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की ।
कार्यक्रम के शुरुआत में देश के महान समाजसेवी, ग़रीबों-दलितों के मसीहा व महान विचारक महापुरुषों व व्यक्तित्वों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
माननीय कार्यकारी अध्यक्ष जी ने वहाँ उपस्थित सभी सम्मानित जनों के साथ संवाद संबोधन किया। साथ ही सदस्यता ग्रहण करने की प्रक्रिया की शुरुआत भी इस दौरान हुई। ज्ञात हो कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण अभियान की शुरुआत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा व भारत सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा 2 सितंबर को प्रतापगढ़ जिले से हुई थी। कार्यक्रम के दौरान अपना दल एस के शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने फूल-माला पहनाकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष पटेल का स्वागत कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया साथ ही चाँदी की कप-प्लेट उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान कर अपनी पार्टी की चिन्ह के प्रति आदर-सम्मान जताया। विधायक ने अपने प्रयास से अपने जनपद सिद्धार्थनगर के कई सम्मानित जनों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर आशीष पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी की सर्वधर्म समानता व समाज के लिए कल्याणकारी नीतियों को अपनाकर पार्टी की मुख्यधारा से जुड़ने वाले आपसभी सम्मानित लोगों का हम हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पार्टी अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों के दम पर आगे बढ़ रही है जनता का पार्टी में विश्वास बढ़ा है कार्यकता जनता के कामों को लेकर गंभीरता दिखाएं।