ऋषिकेश में 4 दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या भाजपा नेता का बेटा निकला मुख्य आरोपित पुलिस की गाड़ी में महिलाओं ने पीटा

अभषेक शुक्ल


सिद्धार्थनगर गंगा भोगपुर रिसोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल अंकिता भंडारी के मामले का आखिरकार खुलासा हो गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों पुलकित आर्य अंकित और सौरभ भास्कर ने जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिसीव ओनर पुलकित आर्य और अन्य आरोपी अंकिता पर कस्टमर से संबंध बनाने का दबाव बनाते थे । वह बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपों के बीच विगत 18 सितंबर को विवाद हुआ था l जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ दो पहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए l रास्ते में तीनों आरोपितों के बीच दोबारा कहासुनी हो गई l जिससे अंकिता को धक्का अंकिता को धक्का लगा वो नहर में गिर गई । आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसोर्ट आ गए और सब को नई कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालाकि अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतु एसडीआरएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है रिजॉर्ट से मिले सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का पता चला। जिसके आधार पर मामले में रिजॉर्ट ओनर पुलकित आर्य मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता की संलिप्तता सामने आई। सीसीटीवी में अंकिता इन तीनों के साथ रिजॉर्ट से जाति दिखे इसके बाद पुलकित आर्य पुत्र डॉ विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन आर्य नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र करीब 35 वर्ष अंकित पूर्व पुलकित गुप्ता पुत्र राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी 42a दया नंद नगरी थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष और सौरभ भास्कर पुत्र शक्ति भास्कर निवासी 18 ज्वालापुर हरिद्वार को हिरासत में लिया गया। तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया एक बाले जुर्म करते हुए आरोपित सौरभ ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित हुआ अंकिता में थे। तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इस पर पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं।
“मैं की हकीकत सबको बता दूंगी”
चारों एक बाइक और एक स्कूटी से रिजॉर्ट से निकले। हम लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। तब बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी दूर पुलकित अंधेरे में रुका तो हम भी रुक गए। उसके बाद उसने शराब पी और मोमो खाए। हम अंकित व पुलकित टीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे। तभी दोबारा अंकिता व पुलकित के बीच विवाद हुआ। पुलकित ने कहा कि अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती है। हमारी बातें अपने साथियों को बताती है कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं। इस पर अंकिता गुस्सा हो गई और उससे हमारा झड़प हो गया तब अंकिता ने कहा कि मैं रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता दूंगी और इतना कह कर उसने पुलकिता मोबाइल शहर में फेंक दिया। इस पर हमें गुस्सा आ गया। हम नशे में थे पता नहीं चला कि हम क्या कर रहे हैं। अंकिता हम से हाथापाई करने लगे तो हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post