नबी डे पर शान व शौकत से निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी, हजारों लोग हुए शामिल
निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम
आज अरबी तारीख के अनुसार बारह रबीउल अव्वल के दिन हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश की खु:शी पूरी दुनिया में मनाई जा रही है वहीं आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ में बड़े ही शान व शौकत के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया।
जिसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ राजा राम एवं एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखाई दिए। जुलूस ए मुहम्मदी में तकरीर करते हुए जामा मस्जिद के इमाम मौलाना कारी रजीउल्लाह ने कहा है कि अल्लाह पाक के रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया, भाई चारा सिखाया, पडोसियों से बेहतर सलूक करने का हुक्म दिया, वतन की हिफाजत के लिए जान माल कुरबान करने का हुक्म दिया, अल्लाह पाक से डरने का हुक्म दिया और यह उपदेश दिया कि अल्लाह पाक से डरो और सच्चो के साथ हो जाओ, माँ बाप की इज्जत व खिदमत करो, नमाज – रोजा को अदा करते रहो, समाज में फैली बुराइयों को अपनी ताकत से रोको और ताकत न हो तो दिल में बुरा समझो, अल्लाह पाक की इबादत करो और अल्लाह पाक से ही मदद तलब करो क्योंकि सिर्फ अल्लाह पाक ही हिफाजत करने वाला रोजी देने वाला है।
अल्लाह पाक ने पैदा किया और वही मौत देता है। मौलाना खलील अहमद ने कहा है कि अल्लाह पाक के रसूल ने लोगों को इंसाफ करना सिखाया, माँ बाप का एहतराम व खिदमत करने के साथ बहन बेटियों की इज्जत करना सिखाया । मौलाना आजाद ने कहा है कि नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश से पहले बेटियों को पैदा होते ही जिंदा दफन कर दिया जाता था ।
नबी ए पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस रिवाज ए गुनाह पर पाबंदी लगा कर बेटियों को नई जिंदगी दे दिया है। जुलूस मुस्लिम मुसाफिर खाना से निकल कर निर्धारित मार्गों से होते हुए वापस मदरसा नूरुललतीफ पर पहुंच कर समाप्त हो गया है। जुलूस का संचालन जामा मस्जिद के सदर अलताफ हुसैन व उस्ताद अब्दुल इंसान अली ने किया । जुलूस में मशहूर सर्जन डा0 सरफराज अंसारी, डा0 शादाब अंसारी, इंजीनियर एजाज अंसारी, रवि अग्रवाल, अभय सिंह, डा0 शाह आलम, , नाजिम ए आला नवाब खाँ, वकील खाँ, मनोज मित्तल, श्याम सुंदर चौधरी, गोपाल सैनिक, सभासद अफसर अंसारी, गुड्डू नेता ,कलाम नेता, अशरफ अंसारी , असलम अंसारी,नात ख्वाँ मौलान आजाद, हाफिज एजाज अहमद, मुशताक अहमद, निशार चौधरी, फखरे आलम, मोहम्मद सलीम सहित हजारों लोग मौजूद रहे। सूचना के अनुसार चिल्हिया , गोल्हौरा , भदवां ,परसौना , बगुलहवा आदि स्थानों 12 बजे तक जुलूस का समापन हो चुका था।