शोहरतगढ़ – बारह दिन बाद भी हालात जस के तस ग्रामीण हफ़्तों से घर में कैद दिन भर में एक लंच पैकेट ,पानी भी नही उपलब्ध करवा पा रहे अधिकारी

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 12 दिन पहले आई बाढ़ ने काफी तबाही मचा रखी है पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है गांव के गांव पानी से लबालब भरे हैं ग्रामीण घरों में कैद है ।

सोमवार को विधयक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र कठेला थाने के चेचराफ़ , भैंसाही बैरिया अनारीडीह सहित कई गांव में 2000 लंच पैकेट बांटे विधायक के पहूंचते ही पूरा का पूरा गांव लंच पैकेट पाने के लिए घेर लिया भैंसाही और चेचराफ़ में मेला लग गया पैकेट बांटते हुवे विधायक और उनके सहयोगियों को बहुत ज्याद जूझना पड़ रहा है।

बाढ़ क्षेत्र के दौरे के दौरान बाढ़ की कटान से बढ़नी डुमरियागंज मार्ग पर अकरहरा गांव के करीब हाईवे पर कटान के साथ ही मून्हचोरवा ब्रिज पर हुई भारी कटान से यातायात व्यवस्था बाधित है जहां निर्माण कार्य हो रहा था विधायक ने रुक कर निर्माण कार्य में प्रयुक्त मटेरियल को दिखते ही भड़क गए बोरियों में मिट्टी भरी हुई थी नदी में बांस की बैरिकेटिंग मैं बांस की मात्रा कम पाए जाने पर जे ई को कड़ी फटकार लगाते हुवे कहा कि कर्मचारी और ठीकदार जैसे तैसे जोड़कर भाग लेंगे जनता तो मुझसे सवाल करेगी।

बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाने के लिए झकहिया क्षेत्र के इसरार नेता की तरफ से जिला पंचायत सदस्य इज़हार अहमद ने 500 लंच पैकेट बांटे जनता के हालचाल लिया इज़हार अहमद ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी अभी हफ्ते तक रहने की उमम्मीद है पानी लगभग 6 फुट से भी जादा फसलें डूब गई हैं गांव में अभी कोई गंभीर रूप से बीमार परिवार नहीं मिला है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post