बाढ़ के पानी में डूबने से सिद्धार्थ नगर में दो सगी बहनों के साथ चार की मौत : पूरे गांव में मातम
देवेन्द्र श्रीवास्तव उसका बाजार
जनपद सिद्धार्थ नगर में बाढ़ के पानी में ़डूबने से अब तक चार लोगों की मौत हो है जिसमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे ने जनपद वासियों का दिल दहला दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना उसका बाजार के रीवा लछमनपूर निवासिनी रागिनी (18) शशिकला (20) रात में 11बजे शौच करने गई थी तभी बाढ के पानी के जद में आ गई । पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है। दोनों सगी बहनें थीं। गोलहरा थाना क्षेत्र के रमवापूर निवासी सुरेश की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। उसके चार बच्चे हैं। वह अकेले परिवार का पालन पोषण करता था। उसका थाना क्षेत्र के धोबहा निवासी चैतू ( 45) की भी बाढ़ में डूबने से मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे से मातम छाया हुआ है। पुलिस व तहसील प्रशासन आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है।