शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाद पीड़ितों में विधायक ने बांटे बाढ़ राहत पैकेज
निजाम अंसारी
विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने पीने की सामग्री व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधान मंत्री मुख्य मंत्री सहित अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया विपटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री विनय वर्मा ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ में आई बाढ़ के बाद लोगों के बीच लगातार राहत सामग्री तथा उनके खाने-पीने की वस्तुओं के वितरण के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदत्त बाढ़ आपदा राहत सामग्री के अंतर्गत आज पिपरहवाँ, देवरुआ, अकड़हरा, खैरी उर्फ झुंगहवा टोला सेतुडीह में अनाज और अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ रेडिमेड भोजन के सामानों का वितरण व दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले सामानों का अपने सभी समर्पित सहयोगियों एवं परिवारजनों के साथ किया।
केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के मदद हेतु उपलब्ध कराये गये इस राहत सामग्रियाँ हमारे विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों गाँवों के लोगों के लिए अति उपयोगी तथा उनकी अत्यंत जरुरतों की चीजों के लिए महत्वपूर्ण है।मा. प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री द्वारा किये गए इस पहल की मैं सराहना करता हूँ । इस पहल में जुड़े एक-एक विभाग एवं अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।