राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की दिलाई गयी शपथ
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द द्वारा रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत पांच किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भाग लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। दौड़ प्रतियोगिता पुलिस लाइन्स से प्रारम्भ होकर सनई-पकड़ी मार्ग पर पर समाप्त हुआ ।
दौड़ में क्रमशः प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी योगेन्द्र कुमार यादव, वरूण चौहान तथा आशुतोष यादव को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर के क्वार्टर गार्ड पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी ।
इस अवसर पर सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।