विशेष क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया जौहर
इन्द्रेश तिवारी शोहरतगढ़
ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के परिसर में मंगलवार को तहसील स्तरीय विशेष बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने ट्राई साइकिल दौड़, वैशाखी दौड़, जलेबी दौड़, रस्साकशी, बाल थ्रो, निबंध व कला प्रतियोगिता आदि में अपनी प्रतिभागिता देकर जौहर को दिखाया। विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शेर अली प्रथम व शाहिद द्वितीय तथा बालिका वर्ग में रेशमा प्रथम और आरजू वित्तीय स्थान पर रही।
जबकि जलेबी दौड़ में बालक वर्ग में शेर अली प्रथम और राजन द्वितीय तथा बालिका वर्ग में नंदनी प्रथम और सरस्वती द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह बाल थ्रो प्रतियोगिता में शाहिद प्रथम और विजय द्वितीय जबकि कुर्सी दौड़ में विशाल प्रथम और शाहिद द्वितीय स्थान पर रहे। रस्साकशी में विजय राजन शाहिद विशाल का प्रदर्शन अच्छा रहा। विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मनोज कुमार यादव, तुलसीराम, उत्तम तिवारी, महेश त्रिपाठी, पप्पू सिंह, योगेंद्र, स्वाति, रंजना इंद्रजीत, वीरेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र, राम भरत यादव आदि लोग मौजूद रहे।