बच्चे की जान लेने वाली बाघिन को बेहोश कर वन विभाग ने पिंजडे में किया कैद
डा0 शाह आलम
लखीमपूर
लखीमपुर में एक बाघिन ने बच्चे पर हमला कर जान ले ली थी। जिससे लखीमपुर क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। कातिल बाघिन की तलाश में वन विभाग की चार टीमें आस-पास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए थी। आखिरकार 22दिनों बाद मंगलवार को वन विभाग की टीम की मेहनत रंग ले आई। बाघिन को बेहोश कर पिंजडे में कैद कर अपने साथ ले गई।
जिससे लखीमपुर खीरी क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। एक दूसरी खबर के मुताबिक बलराम पूर जनपद थाना क्षेत्र पचपेडवा के मजगवाँ में पिछले दिनों एक बाघ ने बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। बाघ को अब तक वन विभाग पकड़ नहीं पाई है। जिससे गाँव में अब भी दहशत फैली हुई है। गाँव के मोहम्मद अलीम खान, फिरोज, मोहम्मद गुफरान सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को जल्द से जल्द पकड़ कर ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान किया जाए ।