रोजगार मेला के आयोजन से युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर : विधायक विनय वर्मा

प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी जी युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं उनका प्रयास सदैव से ही युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा होते देखना है जिससे युवा अपने परिवार के साथ समाज और देश की सेवा भी बेहतर ढंग से कर सकें

निजाम अंसारी


आज शोहरतगढ स्थित शिवपति पीजी कालेज में जिला सेवा योजन कार्यालय , राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन सिद्धार्थ नगर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें विधायक विनय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया । इस मौके पर विनय वर्मा ने कहा है कि रोजगार मेला के आयोजन से युवाओं को आसानी से रोजगार का अवसर मिलेगा।

रोजगार मिलने से युवाओं में कुछ करने का हौसला बढ़ेगा। रोजगार मेला में नगर पंचायत शोहरतगढ के समाज सेवी रवि अग्रवाल विधायक के साथ साथ रहे । रोजगार मेला में साछात्कार के लिए दोपहर तक 600 फार्म भरे जा चुके हैं।

इस मौके पर शिवपति पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा0 अरविंद कुमार सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी मिथलेश कुमार मिश्रा, हरिश्चंद्र, अकबर अली, राजेश कुमार, योगेंद्र, जय प्रकाश, दिलीप कुमार ,धर्मेंद्र सिंह ,रत्नेश सोनी ,पंकज सिंह , रवि वर्मा आदि के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post