भारी मानसिक दबाव के चलते युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान अभिषेक शुक्ला
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक शुक्ला फंदे से उतारकर तत्काल उनको जिला अस्पताल पहुंचाया ।
वहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। दीपक माता-पिता के तीन पुत्रों में सबसे बड़े और अविवाहित थे। उसके अलावा परिवार में दो छोटे भाई अभिषेक (20) व प्रिंस (18) है।
लोगों के मुताबिक दीपक इटवा के एक गल्ला व्यवसाई से रुपए के लेनदेन के संबंध में विवाद चल रहा था । रविवार को क्षेत्र के एक नेता की मध्यस्थता में दोनों में बैठक भी हुई थी ,लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अचानक सोमवार को यह घटना हो गई।
इस बारे में ढेबरूआ के एसएचओ राहुल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जानकारी है। युवक को परिजन जिला अस्पताल ले गए थे। इस संबंध में तहरीर मिलेगी तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।