मण्डलीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए सिद्धार्थ नगर से टीम रवाना
इन्द्रेश तिवारी शोहरतगढ़
मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह 2022-23 में प्रतिभागिता के लिए जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न ब्लॉकों से छात्र व छात्राएं खेल स्थल बस्ती के लिए सोमवार को रवाना हुईं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय के
निर्देशन में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के जनपद स्तरीय खेल में विजेता टीम जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय व जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा द्विवेदी सहित नोडल अधिकारियों की देखरेख में जनपद से तीन बसों के माध्यम से बच्चों , खेल टीम प्रभारी व खेल निर्णायकों का दल रवाना हुआ। बस्ती मंडल के बस्ती स्थित अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह में बच्चे अपनी प्रतिभा देंगे।
दिनांक 29 व 30 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर को आयोजित होने वाले खेल समारोह में प्रतिभागिता के लिए जनपद सिद्धार्थ नगर से सैकड़ों छात्र- छात्राएं बस्ती के सेक्सरिया इंटर कॉलेज में ठहराव कर प्रतियोगिता में भागीदारी देंगे। जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय ने सुबह शक्तिपीठ मां पलटा देवी के दर्शन करने के उपरांत मां का आशीर्वाद लेकर शोहरतगढ़, बढ़नी, नौगढ़ बांसी, डुमरियागंज, इटवा आदि जगहों के टीम के साथ बस्ती के लिए रवाना हुए। इस दौरान सत्येंद्र गुप्ता, अनिल कुमार पांडेय, बसंतू पासवान, केसरी नंदन, महेश प्रसाद ,भानु प्रताप, अवधेश भारती,मुस्तन शेरूल्लाह,संतोष कुमार, सुनील कुमार, विवेक सिंह, सुखबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।