शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को होती व्यक्तिगत अनुभूति
रिपोर्टर रामअवतार चौधरी
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु नगर पंचायत स्थित हथिहवां में मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया।
प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी ने छात्रों को बताया कि
छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने से जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है । शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे – इतिहास , विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है ।

शैक्षिक भ्रमण में उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी प्रबंधक सविता चौधरी मनोज सर , सुरेंद्र सर, मुलायम सर ,अफसर सर, उमेश सर, ज्योति चौधरी, प्रियंका, सुरभि, ईशानी एवम छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।