जाति प्रमाण पत्र नहीं मिला तो सांसद कार्यालय पर धरना देने की दी चेतावनी भाजपा जनजाति मोर्चा ने दिया अंतिम चेतावनी

अब्दुल्लाह/इसरार

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर जनपद में निवासरत गोंड/धुरिया जनजाति समाज का एक प्रतिनिधिमंडल डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जगदंबिका पाल के कैम्प कार्यालय पर उनसे मिलकर जाति प्रमाण पत्र की समस्या से अवगत कराया प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि अनेकों शासनादेश होने के बावजूद जिला एवं तहसील प्रशासन बिना किसी जांच-पड़ताल के जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाली कर रहा है प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनपद में निवासरत गोंड धुरिया समाज के लोग शासन द्वारा प्रदत्त समस्त संवैधानिक अधिकारो से वंचित है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामू गोंड के नेतृत्व में जनपद में निवासरत गोंड/धुरिया जनजाति समाज के सभी पदाधिकारी सांसद जगदंबिका पाल से मिला।

जाति प्रमाण पत्र जारी होने में आ रही समस्या को बिंदुवार रखते प्रतिनिधि मंडल ने कहा पूर्व में भी कई बार आपसे मुलाकात कर समस्या को अवगत कराया जा चुका है जिला प्रशासन का घेराव धरना प्रदर्शन आमरण अनशन सहित कई बार मिलकर भी अपनी समस्या रखी लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया समाज के लोग मजबूर हो चुके है प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सांसद आवास पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने को बाध्य होगा। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नंदलाल गोंड मास्टर साहब,राजेंद्र धुरिया,धर्मेंद्र गोंड,शिव कुमार धुरिया,सुग्रीव धुरिया,संतोष गोंड,डॉ प्रवीण गोंड,रामकेश गोंड,आनंद गोंड,पवन गोंड संगीता गोंड,सावित्री गोंड,सुखदेव धुरिया,बाल गोविंद गोंड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post