सिद्धार्थ नगर – तहसील समाधान दिवस : छ बार आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं

डी एम संजीव रंजन के अध्यक्षता में शोहरतगढ़ में तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 74 मामले पेश हुवे मौके पर 7 मामलों का हुवा निस्तारण मामलों का डिटेल बताने में तहसील दिवस बाबू ने बताई असमर्थता


निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम


आज शनिवार को तहसील मुख्यालय शोहरतगढ पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बतौर प्रभारी सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम सिद्धार्थ नगर संजीव रंजन ने फरियादियों की फरियाद सुना । इस बीच कुछ फरियादियों ने शिकायत किया कि साहब बार बार समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

जिस पर डीएम ने मातहत अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों की सुनवाई व समाधान समय से किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस समाधान दिवस में दो महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज की गई है। एक मामला सिंचाई विभाग तो दूसरा विकास विभाग का है। चिल्हियाँ निवासी रजत कुमार सिंह ,राजेश सिंह ,मुरारी सिंह, मोहन सिंह, श्याम सुंदर आदि ने एक प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष उपस्थित हो कर प्रस्तुत किया है कि चिल्हियाँ स्थित कोडरा माइनर के हेड पर स्थित रेगुलेटर का पश्चिमी तटबंध लम्बे समय से टूटा हुआ है। मरम्मत के नाम पर बोरी में बालू भरकर टूटे भाग पर रख दिया जाता है जो पानी के तेज बहाव से बह जाता है और पानी अगल बगल खेतों में में लगी हुई फसलों को भी बहा ले जाता है अथवा फसल बर्बाद कर दिया करता है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के साथ समाधान दिवस में भी अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन सुनवाई – समाधान नहीं किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत संतोरी टोला पडरिया निवासी नंदलाल भारती आदि ने एक प्रार्थना पत्र डीएम को प्रस्तुत कर बताया है कि गाँव में शौचालय आधा अधूरा है। शौचालय में बाउंड्री नहीं, टोटी नहीं, मोटर नहीं, बिजली नहीं लगी है। जिससे शौचालय का निर्माण बेमतलब साबित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए 6 प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में पेश किया जा चुका है लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है।


वहीं ग्राम रोमनदेई निवासी राजेन्द्र ने बताया कि उनकी फसल गाओ के दबंगों द्वारा काट लायक़ गया जब वह बीमार थे और मेरी भूमि को अपना बता रहे हैं।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ लगी देखी गई । समाधान दिवस में जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post