शोहरतगढ़ – कर्ज के बोझ से एक और दुकानदार ने लगाई फांसी देखें वीडियो

शोहरतगढ़ विधानसभा में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है जिसमें दुकानदार कर्ज के बोझ से जान देने का मामला है पहला मामला ढेबरुआ का था अब दूसरा मामला खरगवार का है।

निज़ाम अंसारी / अभिषेक शुक्ला / इन्द्रेश तिवारी / विशाल दुबे

शोहरतगढ़। थाना अंतर्गत थाने से 300 मीटर दूर छतहरी रेलवे क्रासिंग से ठीक 50 मीटर पहले चेतिया मोड़ के पास स्थित प्रिया किचन सेन्टर नामक दुकान में शुक्रवार को दुकान के मालिक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर काफी देर बंद रहा। शाम को परिजनों ने शटर को उठाकर देखा तो फंदे के सहारे लाश लटक रही थी।


क्षेत्र के खरगावर निवासी देवेंद्र उपाध्याय उर्फ संतोष उपाध्याय (52) शोहरतगढ़ के चेतिया मोड़ के पास किचन सेंटर नाम से दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह दुकान खोलने के लिए घर से चेतिया मोड़ पहुंचे। पूरा दिन उनका शटर बंद था। दिन भर जब परिजनों को उनकी खोज-खबर नहीं मिली तो शाम को उनका पुत्र विराट दुकान पर पहुंचा। देखा कि शटर बंद है।

उसने शटर को उठाया तो देखा कि दुकान की छत के कुंडे में पट्टे के सहारे उनकी लाश लटक रही है। विराट चीखने-चिलाने लगा। चरख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवा कर शव का पंचनामा किया। खबर मिलते ही मृतक की पत्नी मिथिलेश रो-रोकर बदहवास हो गईं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि दुकान के मालिक संतोष पर भारी कर्ज का दबाव था जिसके चलते उन्होंने आत्म हत्या का रास्ता चुना।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post