शोहरतगढ़ – नेट टेस्ट में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने लिया रुचि, सकुशल परीक्षा संपन्न

अभिषेक शुक्ला

अधिगम स्तर आधारित त्रैमासिक आकलन व निपुण एसेसमेंट टेस्ट शुक्रवार को विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के आठ न्याय पंचायतों में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने शामिल होकर वैकल्पिक प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा दी।

शुक्रवार को दो पालियों में आकलन परीक्षा का आयोजन हुआ। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट में प्रतिभागिता किया। निपुण एसेसमेंट टेस्ट त्रैमासिक आकलन के तहत कक्षा एक के छात्रों ने 6 प्रश्नों का उत्तर बताया, जबकि कक्षा 2 के छात्रों ने 9 प्रश्नों और कक्षा 3 के छात्रों ने 11 प्रश्नों का उत्तर दिया। जिसका अंकन ओएमआर शीट पर किया गया। इसी तरह कक्षा चार से आठ तक के भी बच्चों ने परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर देकर अपने प्रतिभा को दिखाने का प्रयास किया। मूलभूत साक्षरता के तहत बच्चों को भाषा व गणित विषय में निपुण बनाने का प्रयास शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहयोगी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक सभी लोग जुटे रहे। एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से सरल ऐप पर विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के तहत ओएमआर सीट का स्कैन कर अपलोड भी किया गया। परीक्षा का सुपरविजन करने के लिए डायट मेंटर महेंद्र कुमार यादव, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरूल्लाह, मनोज कुमार यादव, प्रमोद चौधरी व क्वालिटी कोऑर्डिनेटर आसिक रजा खान द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post