बार्डर पर चार बोरी यूरिया खाद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इन्द्रेश तिवारी
इंडो नेपाल बार्डर पर चार बोरी यूरिया खाद व दो साइकिल के साथ दो तस्करों को खुनुवाँ चौकी शोहरतगढ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्र चौहान चौकी प्रभारी खुनुवा मय हमराह इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे कि तभी हडिहवा बाग में सायकिल पर खाद लादे हुए तस्कर दिखाई पड़े । पुलिस को देख कर तस्करों ने भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस जवानों ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया। अभियुक्तगण
बुधीराम कोरी खोरिया थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल
व जमीर उल्लाह सोठौली थाना कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद माल को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अधिकारियों /कर्म0गण
उप निरीक्षक महेंद्र चौहान चौकी प्रभारी खुनुवा , मनोज द्विवेदी, लव सिंह जय प्रकाश कुशवाहा चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे ।